चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

समिति की एसआइटी जांच कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड किसान संगठन के बैनर तले चल रहा धरना, कई प्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

चम्पावत। विभिन मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान संगठन के बैनर तले चल रहा आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों की बकायेदारी हटाने, ऋण-जमा अनुपात ठीक करने, किसानों को पिछले दो वर्ष से छूटा फसल बीमा का लाभ देने, दुबड़ समिति में हुए गबन की एसआइटी जांच की मांग को लेकर समिति परिसर में किसानों का धरना आज गुरुवार को 17वें दिन में पहुंच गया।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हरीश शर्मा ने आरोप लगाया कि समिति में बडे पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। समिति सदस्यों के साथ लाखों की गड़बड़ी की गई है। सभी ने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। भाजपा के वरिष्ठ नेता टीकाराम जोशी ने आंदोलन को समर्थन दिया। गुरुवार को धरना देने वालों में केशव दत्त भट्ट, कमल जोशी, त्रिभुवन सकलानी, नवीन चंद्र भट्ट, मथुरा दत्त कांडपाल, खिलानंद जोशी, जगदीश, हरीश सकलानी, जीवन चंद्र भट्ट, चेत सिंह बोहरा, खष्टी-बल्लभ सकलानी, डॉ. घनश्याम सकलानी आदि शामिल रहे। आंदोलन को सरपंच मोहन राम, ग्राम पंचायत के प्रशासक सतीश चंद्र मिश्रा, गिरीश मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, माधवी देवी, हेमा मिश्रा ने समर्थन दिया।