लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। क्षेत्र के किसानों ने दूध के दाम बढ़ाए जाने व अन्य समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को रामलीला मैदान में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मदन पुजारी के नेतृत्व में किसानों ने कहा कि कई सालों से दूध के दामों मेंवृद्धि नहीं हो पाई है, जबकि पशुचारा, चोकर, खली, पशुआहार आदि के दामों में दुगने की वृद्धि हो गई है। जिससे दुग्ध उत्पादकों को घाटा हो रहा है। उन्होंने दूध के दाम को पचास रुपया करने की मांग उठाई। इसके अलावा जिले को सूखाग्रस्त, केन्द्र सरकार की तर्ज पर किसानों को राज्य सरकार से सालाना आर्थिक सहायता, फसल बीमा उपलब्ध करवाने, कृषि ऋण माफ करने और जंगली जानवरों से बचाव के प्रभावी कदम उठाने की मांग उठाई। इस मौके पर मोहन पुनेठा, रमेश चन्द्र राय, पूरन सिंह, गोविंद थ्वाल, नरेन्द्र धामी, प्रकाश सिंह, दीपक जोशी, राजकिशोर साह, पवन पांडेय, नवीन चन्द्र, उर्वादत्त चौबे, देवी दत्त जोशी, केशव दत्त चौबे, दयाकृष्ण चौबे, शिवराज सिंह, गोविंद बल्लभ चौबे, मोहन चन्द्र बगौली, शंकर दत्त बगौली आदि मौजूद रहे।