खेतीखान के लोगों ने उठाई सड़क के लिए गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग


चम्पावत। खेतीखान के ग्राम बुंगामानर के लोगों ने गांव तक सड़क बनाने के लिए गौचर भूमि में हुए अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग उठाई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही किए जाने की भी मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों ने गांव की गौचर भूमि पर अतिक्रमण किया है। जिस कारण वे लोग सड़क नहीं बनने दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिस भूमि पर सड़क बननी है, वह राज्य सरकार की भूमि है। इसमें लोगों का गौचर है। बताया कि गांव में करीब 35 परिवार निवास करते हैं। सड़क न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया कि इससे पूर्व भी अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। ज्ञापन देने वालों में खीम सिंह, भूपाल सिंह, माधो सिंह, नवीन सिंह, राजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, खुशाल सिंह, कमला देवी, राधिका देवी आदि मौजूद रहे।
