चंपावत

किसानों ने उठाई चम्पावत जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग, बेमौसमी बरसात व लंपी वायरस के कहर से दुखी हैं किसान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारतीय किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक यूनियन के संरक्षक केशव चौबे के आवास पर यूनियन के अध्यक्ष मदन मोहन पुजारी की अध्यक्षता एवं संगठन के प्रदेश सचिव मोहन बगौली के संचालन में आयोजित हुई।

बैठक में किसानों व दुग्ध उत्पादकों ने कहा कि बेमौसम बारिश से पूरे जनपद में पालतू पशुओं में लंपी वायरस की एक बहुत बड़ी बीमारी फैली हुई है। जिससे कई पशुपालकों की दूध देने वाली गायें व अन्य पालतू पशुओं की अचानक मौत हो चुकी है। जिससे जनपद के सभी गरीब दुग्ध उत्पादक व किसान काफी हताश और चिंतित हैं। यूनियन के अध्यक्ष मदन मोहन पुजारी ने जिला प्रशासन से पशुपालन विभाग की एक टीम गठित कर जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पशुपालकों को साथ लेकर एक सर्वे कराकर इस महामारी को फैलने से रोकने को जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की। यह भी मांग उठाई गई कि जिन किसानों व पशुपालकों के पशुओं की इस भयावह बीमारी से मौत हो गई है उन्हें सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए। बैठक में उपस्थित सभी किसानों ने कहा कि बेमौसम बारिश से पूरे जनपद के सभी किसानों की कमर टूट गई है। बाद में किसानों ने सरकार से जनपद चम्पावत को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के सभी ऋण माफ करने व किसानों को केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रतिमाह पांच हजार रुपए पेंशन देने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा गया। बैठक में रमेश राय, शंकर बगौली, केशव चौबे, देवी दत्त जोशी, दयाकिशन चौबे, उर्वादत्त चौबे, देवकी देवी, माधवी देवी, चम्पा देवी, भवान सिंह, दानी राम, भवान राम आदि किसान मौजूद रहे।

Ad