खेतीखान : तपनीपाल में तीन माह से नहीं मिल रहा आधे गांव को पानी
चम्पावत। जनपद के खेतीखान क्षेत्र के तपनीपाल गांव में पानी के लिए लोग परेशान हैं। आधे गांव में पीने का पानी ही नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि जल संस्थान की ओर से हर घर नल योजना के तहत गलत तरीके से संयोजन दिए जाने से आधे गांव वालों के समक्ष पेयजल संकट गहरा गया है। बताया कि पूर्व में बिछाई गई पेयजल लाइन से सभी को पर्याप्त पानी मिलता था। ग्रामीणों ने पेयजल योजना का निरीक्षण कर संयोजनों की जांच करने और पेयजल समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है। प्रभावित ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम नवनीत पांडे और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अशोक सिंह, हरीश सिंह, केशर सिंह, श्याम सिंह, पुष्पा देवी, राधिका देवी, त्रिलोगी देवी, राजेंद्र सिंह आदि ग्रामीण शामिल रहे।