उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

माध्यमिक अतिथि शिक्षकों को सता रहा पद से हटाए जाने का डर!

ख़बर शेयर करें -

→ माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन की मांग-जिन स्कूल में रिक्त पद हो, वहां हो एलटी शिक्षकों की तैनाती, चम्पावत जिले में हैं 250 और प्रदेश में 1554 अतिथि शिक्षक

चम्पावत। माध्यमिक अतिथि शिक्षकों को अपनी नौकरी पर तलवार लटकती हुई महसूस हो रही है। उन्हें पद से हटाए जाने का अंदेशा है। इसे लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने चिंता जताई है। संगठन अगले सप्ताह शासन और शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी चिंता से अवगत कराएगा।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर और जिला सचिव नीरज जोशी का कहना है कि उत्तराखंड में डेढ़ हजार अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर गाज गिरने का अंदेशा है। इसकी वजह शिक्षा विभाग में 1554 एलटी कैडर शिक्षकों का चयन होना है। इन एलटी शिक्षकों की जल्द ही नियुक्ति होनी है। अतिथि शिक्षक संघ का कहना है कि ये नियुक्ति रिक्त पदों पर हो, न कि उन पदों पर जहां बीते एक दशक से अतिथि शिक्षक तैनात हैं। संगठन ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ाई सुचारू हुई, लेकिन अब इन अतिथि शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। चम्पावत जिले में करीब 250 अतिथि शिक्षक हैं, इनमें से बड़ी संख्या में शिक्षकों की नौकरी जाने का अंदशा है। एसोसिएशन ने कहा कि कि शिक्षा विभाग विद्यालयों के साथ-साथ अतिथि शिक्षकों के हित में ठोस कार्रवाई करे।