जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

बेखौफ तस्कर ने लोहाघाट नगर में सरेआम देवदार के आठ पेड़ काट डाले, लोगों की शिकायत पर हरकत में आया वन विभाग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले के लोहाघाट नगर के आदर्श कालौनी भेड़खान मोहल्ले में तस्कर ने सरेआम देवदार के आठ हरे पेड़ों को काट डाला। आठ पेड़ों को काटने तक प्रशासन को इसकी कानोंकान भनक तक नहीं लग सकी। लोगों ने जब शिकायत की तब जाकर प्रशासन को मामले की जानकारी लगी। प्रशासन और वन महकमे ने मौके पर पहुंच कुछ गिल्टे और लकड़ी काटने वाली मशीन को कब्जे में ले लिया है, लेकिन लकड़ी काटने का दुस्साहस करने वाला प्रशासन के हत्थे नहीं चढ़ सका।


लोगों की शिकायत के बाद तहसीलदार विजय गोस्वामी और वन दरोगा नंदा बल्लभ भट्ट शनिवार को मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से आठ देवदार के पेड़ काटे जाने की पुष्टि की है। इनके खूंट मौके में मौजूद पाए गए। साथ ही मौके से देवदार के 12 गिल्टे और पेड़ काटने वाली मशीन भी बरामद हुई है। वन दरोगा ने बताया कि काटे गए देवदार के पेड़ो में कुछ हरे और कुछ पेड़ सूखे हैं। खूंटों में आग लगाकर सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई है। प्रशासन और वन विभाग ने साफ किया है कि देवदार के पेड़ काटने की किसी को भी इजाजत नहीं दी गई है। पेड़ काटने वाले का पता लगा कार्रवाई की जाएगी। मौका मुआयना करने वालों में राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, वन बीट अधिकारी पीयूष बिष्ट और पुलिस कर्मी शामिल थे।