चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत-टनकपुर एनएच पर स्वाला के समीप फिर बंद हुआ एनएच, खोलने का हो रहा प्रयास वीडियो देखें…

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कल रात से लगातार हो रही बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के समीप फिर से मलवा आ गया था। जिसको मशीनों से हटा कर एनएच पर यातायात शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मालूम हो कि आज तड़के भी करीब तीन बजे से सुबह छह बजे तक स्वाला के समीप मलवा आने से एनएच पर यातायात ठप रहा था।