चंपावतनवीनतमहादसा

लोहाघाट में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान हुआ

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। शनिवार देर रात नगर की एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार करीब दो बजे एसडीएम कोर्ट तिराहे पर कैलाश बिष्ट के मकान में स्थित न्यू बैचलर फैशन कलेक्शन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि धमाके के साथ दुकान का शटर तक फट गया। आग से दुकान में रखा रेडीमेड गारमेंट्स का पूरा सामान सामान जलकर खाक हो गया है। जिससे दुकान स्वामी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। शटर फटने की वजह से हुए धमाके से गहरी नींद में सोए हुए लोग घबरा कर उठ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज से सभी लोग जाग गए। तब जाकर दुकान में आग लगने का पता चल पाया। लोगों ने बताया आग काफी भीषण थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। एफएसओ श्याम बहादुर थापा के नेतृत्व में फायर टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने की जानकारी अगर समय रहते नहीं लगती तो आग आसपास की दुकानों व मकानों को भी चपेट में ले लेती और बड़ा हादसा हो सकता था।
दुकान स्वामी मोहित बिष्ट ने बताया कि आग लगने की वजह से उन्हें आठ लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि आग बुझाने में फायर कर्मी भी झुलस गए आग। बुझाने में जगदीश सिंह, राजेश खर्कवाल, सुनील जोशी, भरत सिंह, प्रमोद कुमार, चंचल सिंह, राजेंद्र जोशी, दीवान सिंह आदि फायर कर्मी शामिल रहे।