वित्त आयोग ने रीठासाहिब क्षेत्र में चल रहे विकास का किया निरीक्षण

चम्पावत। छठवां राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन रवि शंकर एवं सदस्यों पीएस जंगपॉगी व डॉ.एमसी जोशी ने जनपद भ्रमण के अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन रीठा साहिब का दौरा किया। जहां उन्होंने रीठासाहिब गुरुद्वारे के दर्शन करने के साथ ही वहां हो रहे पार्किंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों से निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुझाव आमंत्रित किये। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।


इसके पश्चात आयोग ने भिगराड़ा के NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) द्वारा संचालित पिरूल ब्रिकेट निर्माण इकाई का निरीक्षण किया, जो स्थानीय महिलाओं के स्वावलंबन और आजीविका संवर्धन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। आयोग द्वारा समूह की महिलाओं से योजनाओं की प्रभावशीलता की समीक्षा की और ब्रिकेट को स्वरोजगार का सफल उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि पीरूल के ब्रैकेट से जहां एक ओर वनाग्नि से राहत मिलेगी है दूसरी ओर यह रोजगार का एक साधन बन लोगो की आर्थिकी मजबूत करेगा। इसके बाद आयोग ने मायावती स्थित अद्वैत आश्रम का भी भ्रमण किया गया, जहां उन्होंने आश्रम की गतिविधियों और उसके सामाजिक-सांस्कृतिक योगदान की जानकारी प्राप्त की।
