चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

81 लाख रुपयों के गबन के आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Ad
ख़बर शेयर करें -

पाटी विकासखंड की बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति दूबड़ में वित्तीय अनियमितता को लेकर हुई कार्यवाही

Ad

चम्पावत। पुलिस ने पाटी विकास खंड की बहुउद्देशीय कृषि ऋण सहकारी समिति के सचिव जय राम (वर्तमान में निलंबित) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर 81,08,848 (इक्यासी लाख आठ हजार आठ सौ अड़तालीस) की धनराशि के गबन एवं वित्तीय कूटरचना के तहत दर्ज की गई है।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि जय राम ने समिति में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए समिति की निधियों का गबन, फर्जीवाड़ा एवं घोर लापरवाही की है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर एडीओ सहकारिता पाटी के द्वारा आरोपी सचिव जय राम के खिलाफ पाटी थाने में तहरीर दी गई। इसके तहत बुधवार दिनांक 23 अप्रैल 2025 थाना पाटी में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 316, 318, 336 और 338 के तहत रात्रि 9 बजे दर्ज कर दी गई है। एसओ पाटी ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सभी सहकारी समितियों में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु नियमित लेखा परीक्षण, निरीक्षण एवं सदस्य जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Ad