नवीनतम

बाराकोट के एक रेस्टोरेंट में लगी आग, बाजार में मची अफरातफरी

ख़बर शेयर करें -

बाराकोट। आज सोमवार को बाराकोट स्टेशन में लाल सिंह अधिकारी के रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आनन-फानन में युवाओं ने बाजार से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगे हुए अग्निशमन यंत्र लाकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन गैस सिलेंडर पर लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लड़ीधूरा शैक्षिक और सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने अपनी जान जोखिम में डालकर जलते हुए सिलेंडर को दुकान से बाहर खींचा। जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद दुकानदार लाल सिंह अधिकारी एवं अन्य आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली। व्यापारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना फायर स्टेशन लोहाघाट को दी गई। जब तक लोहाघाट से अग्निशमन दल बाराकोट पहुंचा, तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। विजय नाथ गोस्वामी, शुभम गोस्वामी, सौरव गोस्वामी, योगेश जोशी, कौस्तुभ अधिकारी, अनिल वर्मा आदि ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में सहयोग किया।