चम्पावत : चौबटिया मंदिर में युवाओं ने किया माघ खिचड़ी का आयोजन

चम्पावत। शहीद राहुल सिंह रैंसवाल राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत के गेट पर स्थित चौबटिया मंदिर पर कनलगांव के युवाओं ने आज बुधवार को माघ खिचड़ी का आयोजन किया गया। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद युवाओं ने सुबह खिचड़ी पकाई। दोपहर में युवाओं ने इंटर कॉलेज में आने वाले व मंच तामली रोड से गुजरने वाले लोगों व वाहनों में सवार यात्रियों को खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया। सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में सचिन पाण्डेय, गौरव कॉलोनी, बसंत पाण्डेय, मनोज देउपा, नितिन पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, पंकज गिरी, हर्षित पाण्डेय, पवन कलौनी, सौरभ कलौनी, राजेंद्र, प्रकाश गिरी, जगदीश कलौनी समेत कनलगांव के तमाम युवाओं का सहयोग रहा।

