लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में ज्वैलर्स की दुकान में लगी आग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट में नगर पंचायत कार्यालय के पास ज्वैलर्स की दुकान में अचानक आग गई। लोगों की तत्परता और दमकल कर्मियों के प्रयास से जल्द आग पर काबू पा लिया गया। लोगों ने देर तक दमकल विभाग का फोन न मिलने पर आक्रोश जताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात मीना बाजार में नगर पंचायत कार्यालय के सामाने अचानक बब्बू ज्वैलर्स की दुकान में आग भड़क गई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेश मेहता, नवीन राय और मनोज जोशी ने दुकान में से धुंआ उठते देखा को दमकल विभाग के लैंड लाइन नंबर पर फोन किया, लेकिन वह आउट ऑफ आर्डर गया। 112 में भी कॉल करने के बाद किसी ने रिसीव नहीं की। बाद में मेहता ने खुद ही दमकमल कार्यालय नजदीक होने के कारण की ओर दौड़ कर सूचना दी। बाद में दमकल कर्मियों और लोगों की मदद से शटर को तोड़ आग पर काबू पाया। मौके पर तहसीलदार विजय गोस्वामी और राजस्व उपनिरीक्षक सलमान ने बताया कि आग पर समय से काबू पा लिया गया था। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। लोगों ने दमकल विभाग की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि नजदीक होने के कारण लोग कार्यालय में सूचना दे आए, अगर दूर का मामला होता तो व्यापक नुकसान हो जाता।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड