चम्पावत : कलक्ट्रेट रोड स्थित भैरवा टैक्सी स्टैंड में लगेगा पटाखा बाजार
चम्पावत। चम्पावत में दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पटाखा बाजार कलक्ट्रेट रोड स्थित भैरवा टैक्सी स्टैंड में लगाया जाएगा। एसडीएम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
चम्पावत में दीवाली में इसबार पटाखा बाजार भैरवा, कलक्ट्रेट रोड स्थित पार्किंग में लगाया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में पालिका से वार्ता के बाद ये निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष तक पटाखा बाजार गोरलचौड़ मैदान में लगाया जाता था। खेल के अलावा अन्य गतिविधियों के होने से मैदान खराब हो रहा था। इसी को देखते हुए इस बार पटाखा बाजार का स्थान बदला गया है। उन्होंने बताया कि पटाखा बाजार में व्यापारियों को पानी, रेता समेत अन्य अग्निशमन उपकरण रखने अनिवार्य होंगे। आतिशबाजी की दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। बताया कि पटाखा बाजार के अलावा अन्य किसी दुकान में आतिशबाजी की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। एसडीएम ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

