चम्पावत में हुआ ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का आयोजन, केशव सिंह व ममता महर ने मारी बाजी
चम्पावत। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिला मुख्यालय चम्पावत में ओपन महिला वर्ग की 03 किमी व ओपन पुरूष वर्ग की 06 किमी दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ व समापन मुख्य अतिथि वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मोहन चंद्र शर्मा पूर्व वायु सेना अधिकारी, विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी आरएस धामी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी व जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने किया।
पुरुष ओपन वर्ग की दौड़ में केशव सिंह प्रथम, नितिन गहतोड़ी द्वितीय, अनिकेत पटवा तृतीय, दीपक रावत चतुर्थ, चेतन बोरा पंचम, अजय महर छटे, सूरज महर सातवें, कमल रावत आठवें, सूरज सिंह मेहता नवे व पंकज बोहरा दसवें स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग में ममता महर प्रथम, संगीता जोशी द्वितीय, नीतू गोस्वामी तृतीय, साक्षी गोस्वामी चतुर्थ, अंजली पंचम, पायल छटे, अंकिता सिंह सातवें, रुपाली भट्ट आठवें, पुष्पा सामंत नवे व दिया भंडारी दसवें स्थान पर रही। इसी तरह ग्राम पंचायत स्तर पर भी विजेताओ को पुरस्कत किया गया। युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रथम तीन स्थान पर रहे महिला एवं पुरुष वर्ग को ट्रैकसूट प्रथक रूप से वितरित किए। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, जिला खेल समन्यवक प्रदीप बोरा, नेहरू युवा केन्द्र के महेश चंद्र भट्ट, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुनील दत्त जोशी, अंकित कुमार, अमरनाथ पटवा, संजना महर, मुन्ना राय, त्रिलोचन जोशी, जीवन जोशी, भुवन, कोतवाल शांति कुमार गंगवार, यातायात प्रभारी पीताम्बर दत्त भट्ट, एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत, उपनिरीक्षक ज्योति प्रकाश, राम सिंह राणा, कॉन्स्टेबल राहुल राणा, मनोज पंत आदि उपस्थित रहे।