टनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर में शुरू हुई पांच दिवसीय अनोखी बाल कार्यशाला, 21 तक चलेगी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रविवार को अटल उत्कृष्ट पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में पांच दिवसीय अनोखी बाल कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला पुस्तक मेला आयोजन समिति टनकपुर एवं बालप्रहरी पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रहा है।

पुस्तक मेला आयोजन समिति के सचिव नवल किशोर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनोखी बाल कार्यशाला में बालप्रहरी पत्रिका के प्रधान संपादक उदय किरौला बच्चों को विशेष मार्गदर्शन देंगे। कार्यशाला में समूह गीत, खेल, मेरा परिचय, कविता लेखन एवं पाठन, मेरे जीवन की घटना, ड्राइंग, रिपोर्ट, दीवार अखबार गतिविधियों के साथ- साथ विविध बाल प्रतियोगिताएं नाम लेखन, शब्द लेखन एवम सामान्य ज्ञान आदि भी आयोजित कराई जाएंगी। बाल कार्यशाला में 20 से अधिक विद्यालयों के लगभग 80 से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला 21 दिसंबर तक प्रातः 9:39 बजे से सायं 3:30 बजे तक चलेगी। कार्यशाला के आयोजक मंडल पुस्तक मेला समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, हंसा जोशी, नवल किशोर तिवारी, अनिल चौधरी (पिंकी), इंद्रेश लोहनी, त्रिलोचन जोशी, धीरज मौनी आदि रहेंगे। शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी चम्पावत भारत जोशी ने बताया कि कार्यशाला एवं पुस्तक मेले के सफल आयोजन हेतु पुस्तक मेला आयोजन समिति के आग्रह पर मुख्य शिक्षाधिकारी चम्पावत के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य गीता चंद को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।

https://champawatkhabar.cominder-arya-cooked-food-for-15-years-now-making-songs-not-only-in-the-mountains-but-people-in-foreign-countries-are-singing-gulabi-sharara/
Ad