उत्तराखण्डजनपद चम्पावतदेश विदेशरूस यूक्रेन युद्ध 2022

ब्रेकिंग # चम्पावत​ जिले के पांच छात्र छात्राएं फंसे हैं यूक्रेन में, डीएम एसपी ने लोगों से की ये अपील

ख़बर शेयर करें -
यूक्रेन में फंसी बनबसा की छात्रा सोनाली गुप्ता।

चम्पावत। रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में हाहाकार मचा हुआ है। वहां पढ़ाई के लिए देश के तमाम छात्र छात्राएं दहशत में हैं। उन्हें वहां से निकालने के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन उसमें तमाम दिक्कतें पेश आ रही हैं। भारत के अन्य प्रदेशों के साथ उत्तराखंड के भी कई बच्चे वहां फंसे हुए हैं। उनमें चम्पावत जिले के भी पांच बच्चे शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के जो बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं उनमें
1- ओसीन अधिकारी- निवासी लोहाघाट
2- शिवानी जोशी – निवासी लोहाघाट
3- सोनाली गुप्ता- निवासी बनबसा
4- दिव्यांशु विश्वकर्मा- निवासी बनबसा
5- अदित पांडेय- निवासी नारियाल गांव चम्पावत

शामिल हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड