नवीनतम

भारी बारिश के कारण दो टुकड़ों में बंटा फ्लाईओवर, चपेट में आई दो गाड़ियां

ख़बर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में नुकसान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। शाम के समय सोलन से कुमारहट्टी के बीच बना शमलेच फ्लाईओवर भी बारिश के कारण पूरी तरह से टूट चुका है। जिसके साथ में सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां भी इसकी जद में आई हैं। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल का नाम कमलजीत है और वह सवारी छोड़ने के लिए डेराबस्सी से सोलन आया था। फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा बनाए गए इस फ्लाईओवर पर सवालिया निशान भी खड़े हो चुके हैं। बता दें कि फ्लाईओवर पर रोजाना गाड़ियों की भीड़ रहती हैं। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टला है। जिस वक्त ये हादसा पेश आया उस वक्त उस जगह पर दो गाड़ियां खड़ी हुई थीं और लोग वहां मौजूद नहीं थे। अगर लोग वहां मौजूद होते तो किसी तरह का जान माल का नुकसान भी हो सकता था। फोनलेन निर्माता कंपनी की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। रोड को बंद कर दिया गया है, लेकिन जिस तरह से फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त हुआ है उससे कहीं न कहीं फोरलेन निर्माता कंपनी के काम पर सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं। क्योंकि परवाणू से शिमला तक बन रहे फोरलेन निर्माण कार्य पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। बेतरतीब कटिंग और सड़क धंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और सरकार इस पर क्या कदम उठाते हैं। तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल ने कहा कि अचानक जमीन धंसने से फ्लाईओवर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं, फ्लाईओवर पर जब यह हादसा हुआ तो दो गाड़ियां खड़ी हुई थी जो कि इस में समा गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में एनएचआई को सूचित किया गया है। वहींए गाड़ी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है और रोड को बंद कर दिया गया है।