टनकपुरस्वास्थ

खाद्य सुरक्षा टीम ने टनकपुर में दुकानों से लिए डेढ़ दर्जन नमूने

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर की दुकानों में खाद्य सामग्रियों की जांच कर बिस्कुट, गुड़, शीतल पेय, तेल, सौस, मिठाइयों के डेढ़ दर्जन सैंपल लिए। टीम ने व्यापारियों को मिलावटी, बासी, दूषित खाद्य पदार्थ, एक्सपाइरी डेट की खाद्य सामग्री मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके मिश्रा ने बताया कि खाद्य सामग्री के लिए गए सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। वहां से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी और कमल सिंह भी मौजूद रहे।