टनकपुर : होटल के कमरे में फंदे से लटके मिले युवक का शव परिजनों को सौंपा, पीलीभीत का था मृतक
टनकपुर। पुलिस ने बल्लभ नगर काॅलोनी पीलीभीत (यूपी) निवासी श्याम वशिष्ठ (23) का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार को श्याम का शव संदिग्ध हालात में एक होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता हरि राम ने बताया कि उनका बेटा बी.टेक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह ब्रेड लेने की बात कहकर घर से स्कूटी लेकर निकला था। उन्होंने बताया कि उसने 21 फरवरी को 34 हजार और 22 फरवरी को 1.20 लाख की राशि किसी अज्ञात के पेटीएम खाते में डाली थी। वह परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला यूपी का होने के कारण परिजनों को पुलिस ने रिपोर्ट पीलीभीत लिखाने को कहा है।