खर्ककार्की नई बस्ती के लोगों के लिए नगरपालिका व ग्राम पंचायत की उपेक्षा बनी परेशानी का सबब, श्रमदान कर रास्ते की करनी पड़ी मरम्मत


चम्पावत। जिला मुख्यालय से सटे खर्ककार्की क्षेत्र में नई बसासत के लोगों के लिए नगरपालिका व ग्राम पंचायत की उपेक्षा परेशानी का सबब बनी है। नई बसाबस के लोगों के लिए बना रास्ता पूरी तरह जर्जर हो चुका है। उसे न तो नगरपालिका की ओर से ठीक किया जा रहा है और न ही ग्राम पंचायत की ओर से। असल में इस इलाके का आधा हिस्सा पालिका में आता है और आधा ग्राम पंचायत में। यहां के लोगों का आने जाने का रास्ता ही नहीं बन पा रहा है, यहां पर विकास के कार्य की तो कौन ही कहे। नगरपालिका और ग्राम पंचायत की उपेक्षा से त्रस्त क्षेत्र के लोगों ने आपस में चंद एकत्र करने के साथ ही श्रमदान कर पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए रास्ते की मरम्मत की।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में नगरपालिका में ज्ञापन देकर रास्ता ठीक करने की मांग की थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि में रास्ता काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण चलना मुश्किल हो गया था। स्कूली बच्चों के साथ साथ अन्य लोगों के लिए भी रास्ते पर जान जोखिम में डाल कर चलना पड़ रहा था। क्योंकि पूर्व में कई लोग इस रास्ते पर चोटिल हो चुके हैं। रास्ता ठीक न होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को स्थानीय निवासियों ने चंद एकत्र कर और श्रमदान कर रास्ते को ठीक किया। अभी भी रास्ता पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। स्थानीय नागरिकों व युवाओं ने श्रमदान कर रास्ता ठीक करने के साथ ही शासन प्रशासन को आइना दिखाने का भी कार्य किया है। उन्होंने रास्ते के निर्माण को लेकर शीघ्र उचित कार्यवाही न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। श्रमदान करने वालों में सूरज बोहरा, पंकज, जितेंद्र, सूरज समेत तमाम लोग शामिल रहे।


