जनपद चम्पावतनवीनतम

बाघ का आतंक # वन विभाग ने ग्राम सभाओं के लोगों से की जंगल न जाने की अपील, प्रधानों को पत्र लिखा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ या फिर गुलदार की दहशत लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले दो माह में बाघ ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। ग्रामीण तो दहशत के साये में जी ही रहे हैं, वन विभाग के अधिकारी भी खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले नघान में हुई घटना के बाद से वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। वन विभाग ने जहां नघान क्षेत्र के जंगल में बाघ/गुलदार को ट्रैप करने के लिए कैमरे लगा दिए हैं, वहीं आसपास की 15 ग्राम सभाओं की प्रधानों को पत्र लिख कर ग्रामीणों की जंगल में आवाजाही रोकने की अपील की है। वन क्षेत्राधिकारी हेम चंद्र गहतोड़ी ने वन क्षेत्राधिकारी हेम चंद्र गहतोड़ी ने ग्राम प्रधान ढकना बडोला, डुंगरासेठी, पुनेठी, डड़ाबिष्ट, बलाई, डिंगडई, सुयालखर्क, नघान, बडोली, क्वाटी, लफड़ा, पल्सों, जैगांव जैतोली, मौराड़ी व घुरचुम को लिखे पत्र में कहा है कि उनके क्षेत्रों में बाघ/गुलदार की मौजूदगी बनी हुई है। कैमरा ट्रैप को और ग्रामीणों से मिली सूचना से इसकी पुष्टि हो रही है। बाघ/गुलदार के हमले में पिछले दो महीने में दो महिलाओं की मौत भी हो चुकी है। ग्रामवासियों के जंगल में आवाजाही से अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। इसलिए लोगों को जंगल में आने जाने से रोका जाए।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड