‘उत्तराखंड में जल रहे जंगल, सीएम चुनाव प्रचार में बिजी, सरकार को फिक्र नहीं’, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने सरकार पर किया हमला
श्रीनगर। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को वनाग्नि की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड की वनाग्नि को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के नेता गहरी नींद में हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य राज्यों में जाकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं। जबकि, उनकी पीठ पीछे उत्तराखंड के जंगल जलकर खाक हो रहे हैं, जिनकी उन्हें कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जो पर्यावरण है, वो लगातार दूषित हो रहा जा रहा है। उसमें सरकार की ओर से कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाया जा सके।
गोदियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड का हर गांव वनाग्नि की चपेट में है, जो काम अब किए जा रहे हैं, वो काम फायर सीजन शुरू होते ही किए जाने चाहिए थे, लेकिन अब तो जंगल जल कर खाक हो चुके हैं। अब सरकार एक्शन में आने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर मंत्री इस समय प्रदेश से बाहर चुनाव प्रचार में व्यस्त है। ऐसे में कैसे जंगल की आग पर काबू पाया जा सकेगा? ये तो भगवान भरोसे ही है। गणेश गोदियाल ने आगे कहा कि सरकार भी इंतजार कर रही है कि कब बारिश आए और कब खुद ही आग बुझ जाए। अगर सरकार की मंशा साफ होती तो वन विभाग से लेकर जिला प्रशासन पहले से ही तमाम उपकरणों के साथ आग पर काबू पा सकता था, लेकिन कोई भी वनाग्नि को लेकर गंभीर नहीं था।