चारधाम यात्रा के नाम पर हो रहा फ़र्ज़ीवाड़ा, एसटीएफ ने बंद कराईं आठ फ़र्ज़ी Website
उत्तराखंड में STF ने चारधाम यात्रा के लिए हेलीसेवा टिकट बुक करने वाली फर्जी वेबसाइट बंद करवा दी हैं। साथ ही यह कहा है कि बुकिंग कराते समय सभी यात्री धोखाधड़ी से सावधान भी रहें।
STF ने इन वेबसाइटों को कराया है बंद :—
— https://www.helicopterticketbooking.in/
— https://radheheliservices.online
— https://kedarnathticketbooking.co.in/
— https://heliyatrairtc.co.in/
— https://kedarnathtravel.in/
— https://instanthelibooking.in
— https://kedarnathticketbooking.in/
— https://kedarnathheliticketbooking.in/
IRCTC ने चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा टिकट बुक करने के लिए जिस वेबसाइट को अधिकृत किया है उसका लिंक निचे है। वो ये है .. http://www.heliyatra.irctc.co.in
लोगों से अपील की गई है कि अगर टिकट बुकिंग को लेकर उन्हें कोई भी शिकायत हो तो दिये गए नंबर पर संपर्क करें या जहां पर दिक्कत आ रही है, दिये गए नंबर पर उसका स्क्रीन शॉट भी भेज सकते हैं।
9456591505
9412080875