पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल, हरीश रावत व अन्य ने किया स्वागत

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को आखिरकार 6 दिन के बाद कांग्रेस में एंट्री मिल गई है। भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद हरक सिंह रावत ने स्पष्ट कर दिया था कि वे कांग्रेस के लिए काम करेंगे। पिछले दिनों से चली आ रहे लंबी जद्दोजहद के बाद हरक सिंह रावत ने आखिरकार कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रही है। शुक्रवार को दिल्ली में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को प्रदेश के प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आदि ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में स्वागत किया।

