छात्रों के साथ धरना दे रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, हो गए बेहोश
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली का मामला लगातार गरमा रहा है। आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद माहौल बिगड़ गया है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मामले को लेकर छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए राजनीति भी शुरू हो गई है। देहरादून में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत पहुंचे। प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें एंबुलेंस में रखा गया। जानकारी के मुताबिक सीनियर कांग्रेसी नेता हरीश रावत उर्फ हरदा धरने पर बैठने के दौरान बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई। भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार गहरा रहा है। देहरादून में प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद मामला गरमाया हुआ है। देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों के आक्रोश की आग देहरादून से निकल कर पूरे प्रदेश में फैल गई है। उधमसिंह नगर में बाजपुर के भगत सिंह चौक पर भारी संख्या में जुटे छात्रों ने प्रदर्शन किया। वहीं, जोशीमठ में छात्र सरकार से मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। देहरादून में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले में ऋषिकेश में भी स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं। ऋषिकेश के युवाओं ने नगर निगम से तहसील तक जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी युवाओं ने पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल देकर अलग प्रकार से अपना विरोध जताया। युवाओं की मांग प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की है। जांच पूरी होने तक सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की गई है।
देहरादून कचहरी में जुटे युवा
लाठीचार्ज और छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में भारी संख्या में युवाओं का जुटान देहरादून कचहरी में हुआ। इस दौरान प्रशासन की ओर से छात्रों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। युवा और छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। गिरफ्तार किए गए युवाओं की रिहाई की मांग की गई। छात्रों का आंदोलन अभी तक शांतिपूर्ण है।