उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मांगी माफी, जानें क्या है मामला

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर माफी मांगी है।

हरीश रावत ने आज रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा-
कल pressconference में थोड़ी गलती हो गई, मेरा नेतृत्व शब्द से अहंकार झलकता है। चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं बल्कि मेरी अगुवाई में लड़ा जाएगा। मैं अपने उस घमंडपूर्ण उद्बोधन के लिए क्षमा चाहता हूं, मेरे मुंह से वह शब्द शोभा जनक नहीं है।

बता दें कल शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि कभी पीड़ा व्यक्त करना भी पार्टी के लिए लाभदायक होता है। शनिवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि जैसे बीसीसीआई है वैसे ही एआईसीसी भी है, जिसमें मालिक है, जो पार्टी के प्रभारी हैं वह कोच हैं, लेकिन कप्तान का भी अपना स्थान है। इन तीनों के बीच एक विश्वास और समझ का रिश्ता होना चाहिए। मैंने जो भी कहा वह जीतने के लिए कहा। इसके साथ ही हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ सुधार की भी बात कही। हरीश रावत ने कहा था कि अगर चुनाव जीतना है तो कुछ सुधार भी करने होंगे। लेकिन आज रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने बयान में अहंकार और घमंड को समझते हुए माफी मांग ली।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड