उत्तराखण्डचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

भाजपा के झूठे आरोपों के खिलाफ आज गोल्ज्यू मंदिर में अर्जी लगाएंगे पूर्व सीएम हरीश रावत

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को न्याय यात्रा के तहत लोहाघाट पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल निराशजनक रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि वह भाजपा के झूठे आरोपों के खिलाफ गोल्ज्यू मंदिर चम्पावत में अर्जी लगाएंगे।

Ad

एनेक्सी भवन में पत्रकारों से वार्ता में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है और विकास के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं पर सरकार की चुप्पी दर्शाती है कि उसे आम जनता की चिंता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जो वादे चुनाव से पहले किए थे, उनमें से अधिकांश अब तक पूरे नहीं किए गए हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ दो महा झूठ बोले हैं, जिसमें पहला झूठ वर्ष 2017 में कांग्रेस सरकार पर शुक्रवार को जुमे की नमाज की छुट्टी करना और दूसरा वर्ष 2022 में कांग्रेस सरकार का उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने का शामिल है। इसके लिए मंगलवार को चम्पावत के गोल्ज्यू मंदिर में अर्जी लगाई जाएगी। कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म की बात करती है और भाजपा धर्म के नाम जनता को लड़ाती है। भाजपा सरकार ने देश को बर्बाद करके रख दिया है। वार्ता में उनके साथ विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व स्पीकर गोविंद कुंजवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पूरन कठायत आदि शामिल रहे।

Ad