उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के लिए मांगी माफी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में किसी कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक के मामलों को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही नकल कानून की तारीफ की और केंद्रीय बजट को विकास का बजट बताया।
श्रीनगर में अदिति केंद्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकर्ताओं से कहा कि निष्ठावान और समर्पित पार्टी कार्यकर्त्ताओं के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के नाते दून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के लिए माफी मांगी। पेपर लीक मामले को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। प्रदेश में अब देश का सबसे सख्त नकल कानून भी लागू हो चुका है। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को देश का चहुंमुखी विकास करने वाला बहुत संतुलित बजट बताया। साथ ही कहा कि विक्टोरिया क्रास विजेता दरबान सिंह की ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल चलाने की कल्पना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ही पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी भू भाग में रेल चलाने का सपना प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही आज सच होता जा रहा है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन का पहाड़ की जनता का सपना अब बहुत जल्दी साकार भी होने जा रहा है।

ये था प्रकरण
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा घोटालों की जांच सीबीआइ से कराने, जांच के बगैर भर्ती परीक्षा ना करने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ ने आठ फरवरी को गांधी पार्क देहरादून में धरना दिया था। इसी रात पुलिस ने कुछ आंदोलनकारियों को जबरन उठाया। इससे अगले दिन आंदोलनकारी भड़क गए और देहरादून में गांधी पार्क के समक्ष हजारों युवा एकत्र हो गए। इस दौरान युवाओं और पुलिस की झड़प हुई। इस बीच पथराव और लाठीचार्ज भी हो गया। साथ ही बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित कई आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन सभी को 15 फरवरी को जमानत मिल गई।