खेलनवीनतम

एमएस धौनी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर ने दिल्ली हाईकोर्ट में किया मानहानि का मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा उनके बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि धौनी याचिकाकर्ताओं पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने 2017 में उनके बीच हुए करार का उल्लंघन किया है। इसमें ये भी कहा गया कि धौनी ने 6 जनवरी 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता ने उनके साथ 15 करोड़ रुपयेकी ठगी की। इस मामले में धौनी ने रांची में दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ आपराधिक केस दायर किया है। रांची की कोर्ट इस मामले में कोई आदेश देती उससे पहले धौनी की ओर से उनके वकील दयानंद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं।

मानहानि याचिका में मांग की गई है कि धौनी और उनके लोगों को दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ ऐसे आरोप लगाने वाले बयान देने से रोका जाए। साथ ही याचिका में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, गूगल, यूट्यूब, मेटा और कुछ न्यूज प्लेटफार्म को ऐसी खबरें प्रसारित करने से रोकने की मांग की गई है। बता दें कि याचिकाकर्ता दिवाकर पूर्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। गौरतलब है कि मिहिर दिवाकर और सौम्या दास आर्कास्पोर्ट्स मैनेजमेंट नामक कंपनी चलाते हैं। आर्कास्पोर्ट्स मैनेजमेंट और धोनी के बीच 2017 में एक करार हुआ था। इस करार के तहत भारत और पूरी दुनिया में क्रिकेट एकेडमी की स्थापना करने की बात की गई थी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड