बड़ी खबर # पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत की भाजपा में सदस्यता हुई बहाल, समर्थकों में खुशी का माहौल


चम्पावत। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत की भाजपा की सदस्यता को बहाल कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पत्र जारी कर दिया है। मालूम हो कि पंचायत चुनाव में चम्पावत ब्लाक प्रमुख सीट पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी उतारने पर भाजपा ने गोविंद सामंत को निष्कासित कर दिया था। पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में गोविंद सामंत को उनके तमाम समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल किया गया। कुछ देर बाद ही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गोविंद सामंत की सदस्यता पर तकनीकी कारणों से रोक लगा दी थी। इसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थीं। रविवार को प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि गोविंद सामंत की सदस्यता पर लगाई गई तकनीकी रोक हटा ली गई है और उनकी भाजपा में सदस्यता बहाल कर दी है। इससे गोविंद सामंत के समर्थकों में खुशी का माहौल है।


