उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

अमर उजाला के पूर्व संपादक दिनेश जुयाल का निधन, पत्रकार जगत में शोक की लहर, सीएम धामी ने जताया दुख

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला व हिन्दुस्तान अखबार के पूर्व संपादक दिनेश जुयाल का आकस्मिक निधन हो गया। वह करीब 65 वर्ष के थे और पिछले दो-तीन माह से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। पीजीआई चंडीगढ़ में उनका इलाज चल रहा था। एक हफ्ते पहले ही वह पीजीआई से इलाज कराकर लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।

Ad

दिनेश जुयाल ने अमर उजाला में लंबे समय तक सेवाएं दीं। वह कानपुर और बरेली के संपादक रहे। बरेली से वह बतौर संपादक सेवानिवृत्त हुए। ​जुयाल साहब ने हिन्दुस्तान अखबार को उत्तराखंड में लांच किया था। वे काफी समय तक उत्तराखंड के सम्पादक रहे। इससे पहले वे अमर उजाला हिमाचल संस्करण में भी समाचार संपादक के तौर पर कार्यरत रहे। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके बड़े भाई एपी जुयाल ने बताया कि अंतिम संस्कार उनके दोनों बेटों के कोलकाता व मुंबई से लौटने के बाद रविवार को हरिद्वार में किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त की है। धामी ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी दिनेश जुयाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। दिनेश जुयाल जी के निधन पर चम्पावत खबर परिवार की ओर से भी गहरा दुख जताया गया है।

Ad