पूर्व विधायक खर्कवाल ने अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों का हालचाल जाना
टनकपुर। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था का जाजया लिया। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का हालचाल जाना। सभी मरीजों ने समुचित उपचार मिलने की बात कही। पूर्व विधायक ने सीमित संसाधनों में मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। पूर्व विधायक ने सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी हासिल की। सीएमएस ने बताया कि एक्स—रे टैक्नीशियन न होने से कुछ दिक्कतें आ रही हैं। इस पर पूर्व विधायक ने डीएम विनीत तोमर व सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी से वार्ता की और जिले से एक टैक्नीशियन को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय भेजने की मांग की। पूर्व विधायक ने सीएमएस से कहा कि अगर अस्पताल में भर्ती मरीजों में से अगर कोई भी गरीब असहाय कोविड संबंधित कोई भी महंगी दवाओं को मंगाने के लिए असमर्थ हैं, तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें दें। वे उसके लिए हरसंभव प्रयास के लिए तैयार हैं। यह भी कहा कि अगर एक्स—रे टैक्नीशियन नहीं मिलता है तो वे प्राइवेट टैक्नीशियन के रखें, जिसका मानदेय उनके द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनिल पिंकी चौधरी, दीपक नाथ, नीरज मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।