टनकपुरनवीनतम

अपनी मांगों को लेकर धरने पर डटे उपनलकर्मी, पूर्व विधायक खर्कवाल ने दिया समर्थन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे उपनल कर्मियों का धरना जारी है। सात सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर डटे उपनलकर्मियों को कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भी अपना समर्थन दिया।

टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर उपनलकर्मियों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। जोगेंद्र कुमार के नेतृत्व में उपनलकर्मी मानदेय में बढ़ोतरी करने, सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन एसएलपी वापस लेने, हर वर्ष वेतन में 20 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने, 5 वर्ष से अधिक समय से कार्य करने वाले कर्मियों के पद सृजित करने, किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाने, मृतक आश्रित को नौकरी देने, प्रयोगशाला सहायकों को कुशल श्रेणी में रखने और ऊर्जा निगम में स्थगित महंगाई भत्ते को बहाल करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

इधर, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कर्मचारियों को समर्थन देते हुए मौजूदा सरकार से उपनल कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने जो फैसले नियमितीकरण और समान काम समान वेतन के दिए थे, उस फैसले को उत्तराखंड सरकार को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश चंद, रजत शाही, भरत प्रकाश, पवन रावत, जितेंद्र सिंह, प्रवेश प्रकाश आदि शामिल रहे।