पूर्व विधायक खर्कवाल ने नरियालगांव क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा


चम्पावत। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल आपदाग्रस्त क्षेत्रों का लगातार दौरा कर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। साथ ही पीड़ितों की समस्याएं भी सुन रहे हैं। पूर्व विधायक खर्कवाल ने बुधवार को भगीना भंडारी, नरियालगांव, सेला डाबरी, नरसिंह डांडा, सनिया आदि गांवों में जाकर आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त गौशालाओं और पशुओं की हानि के बारे में जानकारी ली। ग्रामीण गिरीश चंद्र जोशी, गोपाल दत्त, शंकर दत्त आदि ने बताया कि आपदा के दौरान उनकी गौशालाएं पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। आपदा की चपेट में आकर उनकी दुधारू गायें भी मर चुकी हैं। ग्रामीणों ने उन्हें उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई। पूर्व विधायक ने आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विनोद बड़ेला, पूर्व प्रधान सतीश जोशी, योगेश खर्कवाल आदि लोग मौजूद रहे।

