जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने सीएम धामी को सौंपा तीन सूत्री मांग पत्र

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टनकपुर में विकास कार्यों को लेकर तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।


पूर्व चेयरमैन रावत ने मांग पत्र में टनकपुर नगर के 365 आवासीय पट्टों को फ्री होल्ड कर किए जाने की मांग उठाई है। कहा है कि इससे सभी निवासी उन पट्टों / जमीनों के मालिक कहलाए जा सकेंगे और उन्हें खतौनी में स्थान मिल सकेगा। साथ ही रावत ने नेपाल मार्ग यानी ‘शारदा बैराज’ से ‘शारदा घाट’ होते हुए एक मार्ग हनुमान गढ़ी और फायर ब्रिगेड के पीछे से निकाल कर आरटीओ कार्यालय वाली रोड से जोड़े जाने की मांग की है। कहा है कि इससे पूर्णागिरि मेले के दौरान मेला क्षेत्र में भारी वाहन नगर में ना आकर बाहर ही बाहर हाईवे में निकल जाएं। इसके साथ ही रावत ने क्षेत्र के “शहीद विक्रांत’ के नाम से एक नया मार्ग बस स्टेशन टनकपुर के पश्चिम दिशा से और विस्तार कर बस स्टेशन की भूमि को दबाते हुए न्यायालय/तहसील मार्ग पर निकाला जाए। जिससे तहसील को आवागम सुविधाजनक हो और वाहन भी जा सकें। पूर्व पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा है कि सीएम ने उन्हें मांगों के संबंध में उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।