चम्पावत : शांतिपूर्वक संपन्न हुई सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा, 81 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
चम्पावत। आज रविवार 18 अगस्त को जनपद मुख्यालय चम्पावत में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी) के पदों की लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। इस परीक्षा के जनपदीय नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कलक्टरेट भगवत प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि आयोग द्वारा इसके लिए जनपद मुख्यालय में कुल 05 परीक्षा केंद्र क्रमशः राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज, मल्लीकार्जुन स्कूल और उदयन इंटरनेशनल स्कूल बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रत्येक केंद्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस का व्यापक प्रबंध किया गया था। पाण्डेय ने यह भी बताया कि इस परीक्षा में कुल 919 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जबकि 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।