जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में 204 पव्वे अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध रूप से ले जाई जा रही 204 पव्वे देशी शराब बरामद की है। बुधवार को पुलिस टीम ने गुरुद्वारे से रोडवेज बस स्टेशन को जाने वाले आरसीसी मार्ग के पास से कल्लू सक्सेना पुत्र स्व. अनिल सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 5 मीना बाजार थाना बनबसा व शंकर सिंह पुत्र स्व. दान सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 मीना बाजार थाना बनबसा को मोटर साइकिल यामाहा रजिस्ट्रेशन नंबर यूके06आर/1155 पर एवं वरुण पुत्र कृष्ण कुमार निवासी लाल इमली पड़ाव टनकपुर व घनश्याम भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय विशन स्वरूप निवासी वार्ड नंबर 7 मोहल्ला इमली पड़ाव टनकपुर को स्कूटी होंडा डीओ रजिस्ट्रेशन नंबर यूके03बी/1355 पर प्लास्टिक के अलग-अलग कट्टो में कुल 204 पव्वे पिकनिक देशी शराब नाजायज परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कल्लू सक्सेना व शंकर सिंह के पास से 52-52 तथा वरुण व घनश्याम भारद्वाज के कब्जे से 50-50 पव्वे बरामद हुए। चारों के खिलाफ धारा 60 /72 आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम में कांस्टेबल मुस्तफा अंसारी, कैलाश राम, सचिन कुमार, उमेश गिरी, लाल सिंह व होमगार्ड प्रहलाद सिंह शामिल रहे।

Ad
Ad