बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य वनाग्नि घटना में घायल चार वन्यकर्मियों को किया गया एयरलिफ्ट, भेजा गया दिल्ली एम्स
पंतनगर। अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य वनाग्नि में झुलसे हुए वन कर्मियों को आज एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया है। इस दौरान हल्द्वानी के सीटी मजिस्ट्रेट एबी बाजपेई और एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट मौजूद रहे। दरअसल गुरुवार को अल्मोड़ा स्थित बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य जंगल क्षेत्र में आग को बुझाने गए वनकर्मी आग की चपेट में आ गए। जिसमे चार वन कर्मियों की मौत हो गई थी जबकि चार वन कर्मी घायल हो गए थे। जिन्हें कल देर शाम तक उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद सरकार ने चारों झुलसे हुए वनकर्मियों को दिल्ली एम्स ले जाने का फैसला किया था। आज चारों झुलसे हुए वन कर्मियों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस से सुरक्षा के बीच पंतनगर एयरपोर्ट लाया गया। जहा से एयर एंबुलेंस के माध्यम से चारों को दिल्ली एम्स भेजा गया। सिटी मजिस्ट्रेट एबी बाजपेई ने बताया की कल हादसे में चार वनकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि चार वन कर्मी आग की चपेट में आने से झुलस गए थे। सरकार के निर्णय के बाद झुलसे हुए चारों वनकर्मियों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा जा रहा है।
इन वनकर्मियों को किया जा रहा एयरलिफ्ट :-
कृष्ण कुमार, कुंदन सिंह नेगी, कैलाश भट्ट व भागवत सिंह भोज