चम्पावत : अंतरराष्ट्रीय पोलियो दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
चम्पावत। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के तहत शुक्रवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय पोलियो दिवस’ के अवसर पर चम्पावत में एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) चम्पावत भवदीप सिंह रावते ने पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर) गणों के साथ मिलकर किया।
राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत से शुरू होकर रैली पूरे बाजार क्षेत्र से गुजरी और इसका समापन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। रैली का उद्देश्य जनमानस को पोलियो उन्मूलन के महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान भवदीप सिंह रावते ने रैली में उपस्थित गणमान्य लोगों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पोलियो दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत ने पिछले दशकों में पोलियो उन्मूलन के लिए व्यापक प्रयास किए हैं, जिसके तहत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) और उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडी) आयोजित किए जाते हैं।
सचिव डीएलएसए रावते ने जानकारी दी कि पोलियो एक गंभीर वायरल संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘हालांकि पोलियो का कोई इलाज नहीं है, यह टीकाकरण के माध्यम से पूरी तरह से रोका जा सकता है।’ इसलिए, पाँच वर्ष या इससे नीचे के बच्चों को समय-समय पर पोलियो का टीका लगाना अत्यंत अनिवार्य है।
जागरूकता प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत की ओर से उपस्थित पी.एल.वी. गणों और अन्य जनमानस को जानकारी से युक्त पम्पलेट (Pamphlets) वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, समस्त तहसील के पी.एल.वी. गणों एवं प्रो-बोनो पी.एल.वी. गणों द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भी जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को इस गंभीर बीमारी और टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया, ताकि यह संदेश दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंच सके।


