प्रादेशिक प्रतियोगिता में चम्पावत पुलिस के चार खिलाड़ियों ने रजत व दो ने कांस्य पदक जीते
चम्पावत। 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिग, वेटलिफ्टिग, बॉडी बिल्डिग, आर्म कुश्ती, पावर लिफ्टिग एवं कबड्डी (रसलिंग कलस्टर) प्रतियोगिता-2022 में जनपद चम्पावत पुलिस के खिलाड़ियों ने 04 रजत व 02 कान्स्य पदक जीते। प्रतियोगिताएं 23 से 26 अगस्त तक पुलिस लाईन उधम सिंह नगर में संपन्न हुईं। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों/वाहिनीयों की पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जनपद चम्पावत से शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू बनबसा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया। पुलिस लाइन की महिला कांस्टेबल किरण राणा ने भारोत्तोलन में, सुनीता चंद ने बॉक्सिंग में में, एएचटीयू की भावना उप्रेती ने बॉक्सिंग और टनकपुर के फायरमैन नरेश कुमार ने आर्म कुश्ती में रजत पदक जीता। वहीं रीठा थाने की महिला कांस्टेबल भावना राणा ने भारोत्तोलन में व टनकपुर के फायरमैन सुभाष जोशी ने पावर लिफ्टिग में कान्स्य पदक जीता। एसपी देवेंद्र पींचा ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए जनपद पुलिस का मान बढ़ाये जाने पर भूरि.भूरि प्रशंसा की है।
