चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में चार लाख की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पुलिस व एसओजी टीम की कार्रवाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी अजय गणपति कुम्भार के निर्देश पर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत शनिवार को लोहाघाट में पुलिस व एसओजी की टीम ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से करीब चार लाख रुपये कीमत की चरस बरामद हुई है। दोनों ही तस्कर यूपी के जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं।

Ad

पुलिस व एसओजी की टीम ने एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में की जा रही संयुक्त चेकिंग के दौरान देवराडी बैंड लोहाघाट के पास पैदल जा रहे पीलीभीत (यूपी) के चार चरस तस्करों अनुज कुमार, सिराज अहमद, भारत सिंह व राजवीर सिंह को 3 किलो 735 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। एसओ कोरंगा ने बताया है कि चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लोहाघाट थाने में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है व अभियुक्तगणों को आज अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु कोर्ट में पेश किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि चरस को वे देवीधुरा क्षेत्र से खरीदने के बाद पीलीभीत क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।

पुलिस टीम मे सुरेंद्र सिंह कोरंगा एसओ लोहाघाट, मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, एसआई ललित पांडेय (एसओजी), एसआई कुंदन बोरा, हे0कानि संजय जोशी, का० नवल किशोर एसओजी, हे0का0 सूरज कुमार एसओजी, का० अशोक वर्मा एस०ओ०जी शामिल रहे। वहीं एसपी अजय गणपति कुंभार ने कहा नशा तस्करों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ चम्पावत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अभियुक्तगण-
1- अनुज कुमार पुत्र श्री रघुनंदन निवासी मोहल्ला डालचन्द थाना पीलीभीत जनपद पीलीभीत उत्तर-प्रदेश उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 938 ग्राम चरस बरामद हुई।
2- सिराज अहमद पुत्र स्व0 विशालउद्घीन निवासी मोहल्ला यारखान न्यूरिया हुसैनपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर-प्रदेश उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 912 ग्राम चरस बरामद हुई
3- भरत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला वल्लभनगर थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उत्तर-प्रदेश उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 934 ग्राम चरस बरामद हुई।
4- राजवीर सिंह पुत्र स्व0 राजपाल सिंह निवासी मोहल्ला छत्रपति शिवाजी कलोनी थाना सुनगढी जिला पीलीभीत उत्तर-प्रदेश उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 951 ग्राम चरस बरामद हुई।

Ad