बनबसा

शारदा बैराज पर नेपाल से लाए प्रति​बंधित सामान लेकर आ रही चार महिलाएं पकड़ीं

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने शारदा बैराज बनबसा के पास अवैध रूप से नेपाल से प्रतिबंधित सामान की तस्करी करते हुए चार महिलाओं के विरुद्ध कार्यवाही की है। बाद में उन्हें आवश्यक कार्यवाही के लिए मय माल कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित सामानों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक 22 नवंबर को थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत शारदा बैराज चौकी बनबसा के पास से चार महिलाओं को अवैध रूप से नेपाल राष्ट्र से प्रतिबंधित निम्नलिखित सामान की तस्करी करते हुए कार्यवाही की गई।

बरामदा सामान –
1 – pepsodent jermi check 130 पैकेट,
2- fair & lovly 2556 पीस,
3-वेसलिन 150 पीस,
4-डाबर रेड पेस्ट 72 पैकेट,
5-डाबर रेड पेस्ट खाली रेफर 72,

      उक्त सामग्री को अवैध रूप ले जाते हुए 
  1. प्रिया मिश्रा पत्नी दिनेश कुमार, निवासी ग्राम खरुआ आसाम चौक ब्लॉक जिला पीलीभीत,
  2. रामबती पत्नी ओमप्रकाश
  3. माया देवी पत्नी रामपाल
  4. गीता देवी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी गण उपरोक्त को मय माल के अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम
1-उप नि श्री कैलाश चंद्र जोशी थाना बनबसा
2-HCP जीवन चंद्र जोशी चौकी बैराज
3-हेड कनि 05 धीरेंद्र सिंह QRT
4-कानि0167सुभाष पांडेयQRT
5-कानि0145परविंदर राणाQRT
6-का0चालक कुलदीप सिंह
7-म0कानि034विंदेश्वरी राणा चौकी बैराज

Ad