जनपद चम्पावत

लोहाघाट व बनबसा में चार युवक ​गिरफ्तार, 11 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/बनबसा। लोहाघाट व बनबसा की पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तीन अलग अलग मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। लोहाघाट पुलिस ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान राम सिंह राणा पुत्र रोशन सिंह राणा निवासी ग्राम भुड़ाई थाना झनकैया व राजीव राणा पुत्र विक्रम सिंह राणा निवासी गड़ीपट्टी थाना नानकमता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया। राम सिंह के पास से 4.20 ग्राम व राजीव राणा के पास से 2.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई। वहीं एक अन्य मामले में आकाश नाम के युवक को 2.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ थाना लोहाघाट में एफआईआर न0 65/22 अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट तथा एफआईआर न0 66/22 अन्तर्गत धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओ मनीष खत्री, एसआई मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, महेश कुमार, दीवान राम, गुलाम जिलानी, टेनिस राणा, अशोक वर्मा, महेश मेहता, मनोज बैरी शामिल रहे।

वहीं बनबसा पुलिस ने सिल्ट इजैक्टर निकट कैनाल पार्क बेलबन्दगोठ के पास से रवि पुत्र मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी निकट गैस गोदाम लोहाघाट को 3.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर न0 100/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी इंचार्ज हेमंत सिंह कठैत, कांस्टेबल संजय कुमार, अनिल कुमार शामिल रहे।