क्राइमचंपावतटनकपुरनवीनतम

इंवेस्ट के नाम पर टनकपुर निवासी एसएसबी जवान से 10 लाख की धोखाधड़ी

Ad
ख़बर शेयर करें -

साथ में नौकरी करने वालों ने बिजनेस के नाम पर ली रकम, अब नहीं लौटाई जा रही धनराशि

टनकपुर/चम्पावत। एसएसबी के जवान पत्नी ने जम्मू कश्मीर के चार लोगों पर उसके पति के साथ बिजनेस में पैसा लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि सैलानीगोठ बिचई निवासी बसंती चंद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके पति नीरज चंद एसएसबी में कार्यरत हैं। उसके पति के साथ एसएसबी में गुरमीत सिंह निवासी हीरा नगर, रामनगर जिला कठुआ (जम्मू कश्मीर), सुनीता देवी निवासी ग्राम सुई थाना ऊधमपुर (जम्मू कश्मीर), संजय सिंह व बलबिंद्र चौधरी निवासी जम्मू कश्मीर नौकरी करते थे। चारों ने बाद में नौकरी छोड़ दी। महिला ने आरोप लगाया कि चारों आरोपियों ने उसके पति को एक कंपनी में इनवेस्ट करने पर हर महीने का सात प्रतिशत रिटर्न मुनाफा देने की बात कही।

उसके पति आरोपियों के झांसे में आ गए। आरोपियों ने उसके पति से अलग-अलग खातों में 24 लाख रुपये डलवा लिए। पति की आईडी भी बनाई थी, जिसमें 24 लाख रुपये का प्लान और अन्य डाटा शो होता था। साथ ही उसके पति को एक व्हाटसएप ग्रुप से भी जोड़ दिया गया। जिसमें अन्य अन्य लोग भी जुड़े थे। आरोपी गुरमीत ने फरवरी 2025 तक बतौर ब्याज 11 लाख रुपये पति के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा किए। गुरमीत ने बाद में उसके पति को तीन लाख रुपये और दिए गए। पति को कुल 14 लाख रुपये प्राप्त हुए। उसके पति के अभी भी 10 लाख रुपये शेष बचे हैं जो कि आरोपी गुरमीत देने से इन्कार कर रहा है। एसएसआई पूरन सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह, सुनीता देवी, संजय सिंह, बलविंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।