जनपद चम्पावत

अगस्त क्रांति दिवस पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी, चौड़ाकोट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मंगलवार को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति की ओर से सूखीढांग क्षेत्र के ग्राम चौड़ाकोट में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने स्वतंत्रता आंदोलन के योद्धाओं को याद किया गया। बताया गया कि क्षेत्र के 40 लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया, लेकिन 33 लोग अंग्रेजों की ओर से दिए गए प्रलोभन में आ गए और ब्रिटिश हुकूमत की तरफदारी में लग गए, लेकिन सात योद्धाओं ने हार नहीं मानी और आजादी की लड़ाई लड़ते रहे और लोगों में आजादी की अलख जगाते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्मारक स्थल में स्थापित की गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम चंद्र चौड़ाकोटी, बेनी राम चौड़ाकोटी, पदमा दत्त चौड़ाकोटी, जय दत्त चौड़ाकोटी, चूणामणि जोशी, चिंतामणि जोशी, बची सिंह राना की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर बोहरा, दीपक मेहरा, गुमान सिंह बोहरा, ब्यानधुरा मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित शंकर दत्त जोशी, प्रधान कमल किशोर, बीडीसी दीपा जोशी, पूर्व प्रधान हरेंद्र बोहरा, प्रेम सिंह, केएन तिवारी, प्रधान दीपक कुमार, स्वरूप राम, नरेंद्र जोशी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष कैलाश चौड़ाकोटी, हरीश हैसियत, बृजमोहन चौड़ाकोटी, कै.त्रिलोक जोशी, प्रकाश चौड़ाकोटी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। बाद में बहुउद्देशीय धूरा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी के नेतृत्व में बृजनगर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में संचालक बोर्ड के सदस्य व अन्य समितियों के सदस्य एवं कर्मचारी भी शामिल रहे।