जनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर से लेकर घाट तक एनएच पर रात्रि में वाहन संचालक को लेकर जल्द होगा फैसला, डीएम ने संबंधित विभागों को दिए दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले की लाईफ लाईन कही जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क 09 राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर से घाट तक रात्रि में भी यातायात संचालन किए जाने को लेकर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सड़क निर्माण एवं अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग-09 ककराली गेट से घाट तक रात्रि में वाहन संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा निर्णय लिया गया कि उक्त मार्ग में रात्रि में वाहन संचालन किये जाने हेतु एनएच सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करते हुए संबंधित विभागों की एक संयुक्त टीम सड़क मार्ग का निरीक्षण कर शीघ्र ही आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी। जिससे वस्तु स्थिति अनुसार रात्रि में वाहन संचालन के समय के संबंध में निर्णय किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने चम्पावत वन प्रभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग-09 में अवस्थित वन विभाग की समस्त चौकियों/बैरियर को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आवश्यकतानुसार वन्य जीवों के आवागमन स्थलों पर सूचना पट लगाये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। रात्रि में यातायात संचालन हेतु सीओ विपिन चन्द्र पंत को ककराली गेट, चल्थी चौकी, बनलेख पुलिस चैक पोस्ट, लोहाघाट बस स्टेशन आदि स्थानों पर वाहन चालकों की एल्कोमीटर से जांच करने के निर्देश दिए तथा आपदा परिचालन केंद्र को प्रत्येक दिन की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि नशे की हालत में वाहन चालक पाया जाता है तो उक्त वाहन चालक के विरुद्ध नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करेंगे। साथ ही सूखीढांग, चल्थी, स्वाला, धौन, बापरू, भारतोली, स्थानों पर पुलिस हाइवे पैट्रोल की व्यवस्था कर पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए। चिकित्सा विभाग को सूखीढांग, चल्थी, अमोडी में एम्बुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे सुचारू रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, लोहाघाट द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-09 कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। जिसमें मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएच को क्षतिग्रस्त स्थानों की मरम्मत करने तथा ककराली गेट से घाट तक आबादी क्षेत्र में स्थापित स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील स्थिति में रखने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, लोहाघाट द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-09 में क्षतिग्रस्त स्थानों पर सूचनापट, रिफ्लेटिव टेप, अन्य सुरक्षात्मक उपाय स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ककराली गेट से घाट तक जिन स्थानों पर किसी भी सेवा प्रदाता कम्पनी की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, उन स्थानों में सूचना पट स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत विपिन चंद्र पंत, एजीएम रोडवेज नरेंद्र कुमार गौतम, एसडीओ वन नेहा चौधरी, एआरटीओ टनकपुर सुरेंद्र कुमार, एई लोहाघाट सुभाष चंद्र, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे, डीआईओ एनआईसी अशोक गूंटी आदि उपस्थित रहे।