फल व सब्जी ओवर रेट में बेच रहे थे, तीन दुकानदारों का चालान हुआ, 13 अन्य के खिलाफ भी हुई कार्यवाही


चम्पावत। पुलिस ने निर्धारित मूल्य से अधिक में सामान बेचने पर तीन दुकानदारों का चालान किया है। इसके साथ ही कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 13 के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस ने लोहाघाट क्षेत्र में फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा महंगे दाम पर फल सब्जी बेचने की सूचना पर राजस्व पुलिस टीम व पूर्ति निरीक्षक के साथ संयुक्त छापेमारी की। मुख्य बाजार लोहाघाट में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन दुकानदारों को सामानों की ओवर रेटिंग करते हुए पाए जाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। इसके अलावा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में 13 अन्य दुकानदारों का उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित निर्देशों तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने, प्रतिबन्ध के बावजूद दुकान खोलने, दुकानों में ग्राहको से सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराने पर चालानी कार्यवाही की गयी। सभी दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि निर्धारित मूल्य में ही सामान को बेचें तथा सामान बेचते समय दुकानों में लॉकडाउन तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करायें। चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य़ में किसी भी दुकानदार को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने इस दौरान जागरूकता अभियान भी चलाया। बगैर मास्क पहने आए लोगों को मास्क वितरित किए गए।


