रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होगा जी-20 सम्मेलन, तैयारियों में जुटे जिले के अधिकारी
नैनीताल जिले के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक जी-20 सम्मेलन होगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारियों ने कमर कस ली है। कुमाऊं कमिश्नर के साथ जिले के अधिकारियों ने पंतनगर से ढिकुली तक सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। ढिकुली के चार रिजॉर्ट का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक वाया टांडा लामाचौड़ होते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद रामनगर में ताज, सीआरवीआर, नमहा और तरंगा रिजॉर्ट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को देशी-विदेशी डेलीगेट्स (प्रतिनिधियों) के लिए ए ग्रेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कुमाऊं कमिश्नर रावत ने कहा कि विदेशी मेहमानों का डेलीगेट पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क रास्ते से रामनगर पहुंचेगा। रामनगर में जी-20 सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। बता दें कि 28 से 30 मार्च तक जी-20 सम्मेलन के तहत चीफ साइंस एडवाइजर्स राउंडटेबल (सीएसएआर) कांफ्रेंस का आयोजन होना है। इसमें 75 विदेशी मेहमान और 25 भारतीय अतिथि पहुंचेंगे। मेहमानों के ठहरने के लिए ए ग्रेड की व्यवस्था की जानी है। विदेशी डेलीगेट्स में जी-20 में शामिल देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।